जिस वामपंथी पार्टी को बीजेपी और इसके समर्थक गाहे-बगाहे कोसते रहते हैं यदि उसकी ही रैली की तसवीरों का इस्तेमाल कर प्रधानमंत्री मोदी की रैली की भीड़ बताई जाए तो क्या कहेंगे! यह सब तब हो रहा है जब पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव का प्रचार चल रहा है।
वामपंथी रैली की तसवीर पोस्ट कर मोदी की रैली की भीड़ क्यों बताई?
- असत्य
- |
- 8 Mar, 2021
प्रधानमंत्री मोदी की कोलकाता के ब्रिगेड परेड मैदान में रविवार की रैली की उनकी पार्टी और समर्थकों की ओर से ऐसी-ऐसी तसवीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की गईं जो दूसरी पार्टियों की रैलियों की थीं।

जब प्रधानमंत्री मोदी ने कोलकाता के ब्रिगेड परेड मैदान में रविवार को रैली की तो उनकी पार्टी और समर्थकों की ओर से ऐसी-ऐसी तसवीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दावा किया जाने लगा जैसे अपूर्व भीड़ जुटी। यदि ऐसी भीड़ जुटी भी होगी तो भी बीजेपी और उनके समर्थकों द्वारा कई ऐसी तसवीरें शेयर की गईं जो दूसरी पार्टियों की रैलियों की थीं। कुछ तो दो साल पहले की भी तसवीरें थीं। फ़ैक्ट चेक करने वाली वेबसाइट 'ऑल्ट न्यूज़' ने यह दावा किया है।