गोवा के क्लब अग्निकांड में 25 लोगों की मौत के कुछ ही घंटे बाद क्लब मालिक लूथरा भाइयों के थाईलैंड भागने से सवाल और गहराए हैं। क्या अब इस मामले में सरकारी लापरवाही बरती जा रही है?
गोवा के नाइटक्लब में भीषण आग में 25 लोगों की मौत के मामले में एक नया मोड़ सामने आया है। क्लब के मालिक सौरभ लूथरा और उनके भाई गौरव लूथरा ने घटना के महज कुछ घंटों बाद ही देश छोड़ दिया और थाईलैंड के फुकेत पहुंच गए। गोवा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने सोमवार को यह खुलासा किया कि दोनों भाई रविवार सुबह 5:30 बजे इंडिगो फ्लाइट से मुंबई होते हुए थाईलैंड चले गए। पुलिस ने उनके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया है और सीबीआई के इंटरपोल डिवीजन से समन्वय कर उन्हें जल्द गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है। इस घटना ने न केवल सुरक्षा मानकों पर सवाल खड़े कर दिए हैं, बल्कि सरकारी लापरवाही के आरोपों को भी हवा दे दी है।
गोवा के अरपोरा स्थित बर्च बाय रोमियो लेन में बर्च क्लब में शनिवार रात एक बेली डांस शो के दौरान पटाखों के फोड़ने से आग लग गई थी। वायरल वीडियो में दिखा कि 'महबूबा महबूबा' गाने पर डांस करते हुए छत से अचानक लपटें भड़क उठीं। क्लब में 'बॉलीवुड बैंग नाइट' का आयोजन चल रहा था, जिसमें 200 से ज्यादा लोग मौजूद थे। आग ने कुछ पल में ही पूरे भवन को घेर लिया, क्योंकि क्लब साल्ट पैन पर बना था और पहुंचने का रास्ता बेहद संकरा था। फायर ब्रिगेड को घटनास्थल तक पहुंचने में 400 मीटर दूर पार्किंग करनी पड़ी। गोवा के डीजीपी अलोक कुमार ने बताया कि आग किचन के ऊपरी हिस्से से शुरू हुई और दरवाजों के जाम होने से कई लोग बाहर नहीं निकल सके। मृतकों में 20 स्टाफ मेंबर्स, 5 पर्यटक शामिल हैं। 50 से ज्यादा घायल हुए हैं।
पुलिस ने शुरुआती जाँच में पाया कि क्लब में फायर सेफ्टी उपकरण बिल्कुल नहीं थे। न अग्निशमन यंत्र था, न इमरजेंसी एग्जिट, न ही स्मोक डिटेक्टर। क्लब 2024 में खुला था, लेकिन लोकल ग्राम पंचायत और गोवा कोस्टल जोन मैनेजमेंट अथॉरिटी से डिमोलिशन नोटिस मिलने के बावजूद अपील पर स्टे मिल गया था। सरपंच रोशन रेडकर ने आरोप लगाया कि क्लब बिना कंस्ट्रक्शन लाइसेंस के बना था। फायर डिपार्टमेंट की रिपोर्ट में कहा गया कि अनधिकृत हानिकारक बाहरी गतिविधियां और बुनियादी सुरक्षा की कमी ने त्रासदी को भयावह बना दिया।
कौन हैं लूथरा ब्रदर्स?
सौरभ लूथरा और गौरव लूथरा दिल्ली के बिजनेसमैन हैं, जो रोमियो लेन चेन चलाते हैं। यह चेन गोवा, दिल्ली, गुरुग्राम, भोपाल, लखनऊ जैसे शहरों में फैली है। सौरभ को कंपनी की वेबसाइट पर 'गोल्ड मेडलिस्ट इंजीनियर से तेजी से बढ़ते रेस्तरां उद्यमी' बताया गया है, जिन्हें 2016 से कई अवॉर्ड मिले हैं। वे गोवा और मसूरी में रिसॉर्ट्स भी चलाते हैं और नोएडा के गौर सिटी में नया क्लब लॉन्च करने वाले थे। सौरभ का दुबई में रेसिडेंशियल प्रॉपर्टी भी है। लेकिन अब दोनों फरार हैं।पुलिस के अनुसार शनिवार आधी रात के बाद एफआईआर दर्ज होते ही दिल्ली में छापेमारी की गई, लेकिन दोनों घर पर नहीं मिले। रविवार शाम को लुकआउट सर्कुलर जारी हुआ। मुंबई इमिग्रेशन ब्यूरो से पता चला कि दोनों 7 दिसंबर सुबह 5:30 बजे फुकेत के लिए उड़ चुके थे।
द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'घटना के तुरंत बाद भागना संदेहास्पद है। हम इंटरपोल से संपर्क कर रहे हैं।'
लापरवाही के गंभीर आरोप
एफआईआर में सौरभ, गौरव, उनके पार्टनर्स, मैनेजर, इवेंट ऑर्गेनाइजर और स्टाफ पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 105 यानी गैर-इरादतन हत्या, 125 यानी जीवन को खतरे में डालना और 287 यानी आग से लापरवाही के तहत केस दर्ज है। पुलिस ने रविवार को चार स्टाफ को गिरफ्तार किया है- चीफ जनरल मैनेजर राजीव मोडक, गेट मैनेजर प्रियांशु ठाकुर, बार मैनेजर राजवीर सिंघानिया और जनरल मैनेजर विवेक सिंह। सोमवार को दिल्ली से पांचवें आरोपी भरत सिंह को गिरफ्तार किया गया, जो क्लब के दैनिक संचालन का जिम्मेदार था। सरपंच रोशन रेडकर को भी हिरासत में लिया गया। सभी को 6 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है।अन्य क्लबों की जाँच
गोवा सरकार ने रोमियो लेन के अन्य क्लबों की जाँच की, जहाँ फायर सेफ्टी उल्लंघन पाए गए, जिसके बाद उन्हें सील कर दिया। सीएम प्रमोद सावंत ने कहा, 'यह गोवा में पहली ऐसी घटना है। मजिस्ट्रियल जांच होगी।' पंचायत डायरेक्टर सहित तीन वरिष्ठ अधिकारी को क्लब को 2023 में अनुमति देने के लिए सस्पेंड किया गया।
सौरभ का इंस्टाग्राम पर बयान
सोमवार को सौरभ लूथरा ने इंस्टाग्राम पर स्टेटमेंट जारी किया है। इसमें उन्होंने लिखा है, 'मैनेजमेंट को बर्च में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना से गहरा शोक और सदमा लगा है। इस अपूरणीय दुख की घड़ी में हम मृतकों और घायलों के परिवारों के साथ खड़े हैं। हमारी हार्दिक संवेदनाएँ। हम हर संभव सहायता, समर्थन और सहयोग देंगे।'सुरक्षा पर सवाल
इस त्रासदी ने गोवा की पर्यटन छवि को धक्का पहुंचाया। विपक्ष ने सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया और कहा कि अवैध निर्माण को रोकने में नाकामी हुई। एनजीटी ने भी स्वत: संज्ञान लिया है। पीएम मोदी ने सहायता की घोषणा की, जबकि सीएम सावंत ने कहा, 'हम दोषियों को सजा दिलाएंगे।'
यह अग्निकांड गोवा के नाइटलाइफ को झकझोर गया है। लूथरा भाइयों की गिरफ्तारी और मजिस्ट्रियल जांच के नतीजे बताएंगे कि क्या न्याय मिलेगा।