शिवसेना ने आरोप लगाया है कि गोवा में विपक्षी दलों के नेताओं के फोन टैप किए जा रहे हैं। शिवसेना सांसद संजय राउत ने शनिवार को कहा कि गोवा के वरिष्ठ नेता और विधायक सुदीन धवलीकर, विधायक विजय सरदेसाई, पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत और गोवा कांग्रेस के अध्यक्ष गिरीश चोडानकर के फोन टैप किए गए हैं।
महाराष्ट्र की तरह गोवा में भी विपक्षी नेताओं के फोन हो रहे टैप: राउत
- गोवा
- |
- 5 Mar, 2022
संजय राउत ने आरोप लगाया कि गोवा के अलावा एक और चुनावी राज्य उत्तर प्रदेश में भी फोन टैपिंग हो रही है। महाराष्ट्र में फोन टैपिंग पर बीते साल काफी बवाल हो चुका है।

राउत ने सवाल उठाया कि गोवा में यह फोन टैप कराने के पीछे आखिर कौन है।
शिवसेना ने इस बार गोवा का विधानसभा चुनाव कांग्रेस के साथ गठबंधन कर लड़ने की कोशिश की थी लेकिन उसका गठबंधन नहीं हो सका। इसके बाद शिवसेना ने एनसीपी के साथ गठबंधन किया और विधानसभा का चुनाव लड़ा।