गुजरात के एक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के नाटक में बुर्का पहने महिलाओं को आतंकवादी दिखाने पर बवाल हो गया है। स्थानीय समुदाय और सामाजिक संगठनों ने इस नाटक को धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने का प्रयास करार दिया है। सोशल मीडिया पर वीडियो देखने वालों ने इसे मुस्लिम समुदाय को बदनाम करने का प्रयास माना। इस पर विवाद होने के बाद अब अधिकारियों ने स्कूल, प्रशासन को नोटिस जारी कर रिपोर्ट मांगी है।