गुजरात के एक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के नाटक में बुर्का पहने महिलाओं को आतंकवादी दिखाने पर बवाल हो गया है। स्थानीय समुदाय और सामाजिक संगठनों ने इस नाटक को धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने का प्रयास करार दिया है। सोशल मीडिया पर वीडियो देखने वालों ने इसे मुस्लिम समुदाय को बदनाम करने का प्रयास माना। इस पर विवाद होने के बाद अब अधिकारियों ने स्कूल, प्रशासन को नोटिस जारी कर रिपोर्ट मांगी है।
गुजरात: स्कूल के नाटक में बुर्का पहने महिलाओं को आतंकी दिखाने पर बवाल; कार्रवाई होगी?
- गुजरात
- |
- 20 Aug, 2025
गुजरात के एक स्कूल में नाटक में बुर्का पहने महिलाओं को आतंकी क्यों दिखाया और इस पर विवाद खड़ा क्यों हो गया है? सवाल उठ रहे हैं कि क्या इस मामले में कार्रवाई होगी?

गुजरात स्कूल के नाटक में बुर्का पहनी महिलाओं को आतंकी दिखाने पर बवाल
मामला गुजरात के भावनगर जिले के कुम्भारवाड़ा क्षेत्र में डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम प्राथमिक शाला नंबर 51 का है। 15 अगस्त को आयोजित नाटक का थीम कश्मीर में हुए पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर आधारित था। नाटक में कुछ छात्राओं को सफेद सलवार-कमीज और नारंगी दुपट्टे में कश्मीरी तीर्थयात्रियों के रूप में दिखाया गया, जो कश्मीर की शांति का प्रतीक एक गीत पर नृत्य कर रही थीं। इसके बाद मंच पर कुछ बुर्का पहने छात्राएँ बंदूकें लिए आतंकवादियों के रूप में प्रवेश करती हैं और नृत्य कर रही छात्राओं पर गोलीबारी करती हैं। इस नाटक का वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया गया। इसको देखकर लोगों ने इसे मुस्लिम समुदाय को बदनाम करने का प्रयास माना।