loader

एक साथ 38 को फाँसी की सजा; जानिए, अहमदाबाद में हुआ क्या था

अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट मामले में एक साथ 38 लोगों को फांसी की सजा सुनाई गई है। 11 अन्य को आजीवन कारावास। इस तरह अपनी तरह का यह एक अलग ही मामला है। आख़िर यह ऐसा क्या मामला था कि इस तरह का ऐतिहासिक फ़ैसला आया है?

आज से 14 साल पहले की बात है। यह साल 2008 था। 26 जुलाई का दिन था। गुजरात का अहमदाबाद शहर दहल गया था। 70 मिनट में एक के बाद एक 22 धमाके हुए थे। 

ताज़ा ख़बरें

26 जुलाई को अहमदाबाद के मणिनगर में शाम 6 बजकर 45 मिनट पर पहला बम धमाका हुआ था। मणिनगर उस समय के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी का विधानसक्षा क्षेत्र था। इसके बाद एक घंटे से ज़्यादा समय तक एक के बाद एक धमाके होते रहे। 

चारों तरफ़ तबाही का मंजर था। कोई ऐसी जगह नहीं थी जहाँ विस्फोट नहीं हुआ हो। बसों से लेकर पार्किंग, सिविल अस्पताल, नगर निगम का अस्पताल तक। हर जगह धमाके हुए थे। कम से कम 56 लोगों की मौत हुई थी। 200 से ज़्यादा घायल हुए थे। 

किन जगहों पर हुए धमाके?

सबसे पहला धमाका मणिनगर में हुआ था। इसके बाद अन्य जगहों पर ये धमाके हुए। इन जगहों में ठक्कर बापा नगर, जवाहर चौक, अहमदाबाद सिविल हॉस्पिटल, ट्रॉमा सेंटर, नरोल, सरखेज, खडिया, रायपुर, सारंगपुर, एलजी अस्‍पताल, हाटकेश्वर सर्कल, बापूनगर, गोविंदवाड़ी, इसानपुर आदि शामिल थे। आतंकियों ने टिफिन में बम रखकर उसे साइकिल पर रख दिया था। भीड़ भाड़ और बाज़ार वाली जगहों पर ये धमाके हुए थे। 

इन धमाकों के बाद भी गुजरात के अन्‍य शहरों समेत केरल, राजस्‍थान, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, नई दिल्‍ली में धमाके करने की धमकियां आती रही थीं।

धमाकों के लिए दोषी कौन?

कथित तौर पर ये बम धमाके इंडियन मुजाहिदीन यानी आईएम ने 2002 में गोधरा कांड का बदला लेने के लिए किए थे। पुलिस ने दावा किया था कि इन धमाकों में इंडियन मुजाहिदीन और स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया यानी सिमी से जुड़े आतंकी शामिल थे। 

गुजरात से और ख़बरें

इन सीरियल धमाकों के मामले में अहमदाबाद में 20 और सूरत में 15 एफ़आईआर दर्ज की गई थीं। दिसंबर 2009 से सुनवाई शुरू हुई। सुनवाई के दौरान अदालत ने सभी 35 एफ़आईआर को एक कर दिया। कुल 78 आरोपी थे। एक सरकारी गवाह बन गया। बाद में 77 आरोपियों पर केस चला।

गुजरात की एक विशेष अदालत ने इस मामले में 8 फरवरी 2022 को 49 लोगों को दोषी करार दिया था। आरोपी रहे 28 लोगों को संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया गया। इस मामले में 1,163 गवाहों के बयान दर्ज किए गए। 6 हजार से ज़्यादा सबूत पेश हुए। विशेष अदालत के जज अंबालाल पटेल ने 6 हज़ार से ज़्यादा पन्नों का फ़ैसला सुनाया।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

गुजरात से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें