गुजरात चुनाव में बीजेपी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। इसने 156 सीटें जीतीं। इससे पहले इतनी सीटें किसी भी पार्टी ने नहीं जीती थीं। आख़िर, ऐसी जीत कैसे मिली? किस-किस क्षेत्र में बीजेपी को इतने ज़्यादा वोट मिले? इसने शहरों में अच्छा प्रदर्शन किया या फिर ग्रामीण क्षेत्रों में? अगड़ी जातियों में पैठ रखने के लिए जानी जाती बीजेपी का आख़िर एससी और एसटी सीटों पर कैसा प्रदर्शन रहा?
गुजरात: बीजेपी की रिकॉर्ड जीत कैसे हुई, आँकड़ों से जानिए
- गुजरात
- |
- 9 Dec, 2022
बीजेपी ने गुजरात में रिकॉर्ड जीत दर्ज की। राज्य की क़रीब 85 फ़ीसदी सीटें बीजेपी को कहाँ से मिलीं? आख़िर उसे किस क्षेत्र से किस वर्ग ने वोट दिया? जानिए, आँकड़ों का विश्लेषण।

यह जानकर आप चौंक जाएँगे कि बीजेपी ने हर क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन किया। अगड़ी जातियों की बहुलता वाली सीटों की तो बात ही छोड़िए, पिछड़ी जातियों की बहुलता वाली सीटों पर भी इसकी जीत अप्रत्याशित रूप से दिखती है। जैसा प्रदर्शन सौराष्ट्र-कच्छ क्षेत्र में रहा वैसा ही दक्षिण, उत्तर और सेंट्रल क्षेत्र में भी रहा। ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में इसने सीटें उसी अनुपात में जीतीं।