गुजरात में नकली शराब पीने से अब तक 37 लोगों की मौत हो चुकी है और 70 लोग अस्पताल में भर्ती हैं। इनमें से कई लोगों की हालत गंभीर है। यह घटना गुजरात के बोटाद जिले और अहमदाबाद के आसपास के हिस्सों में सोमवार को हुई।
गुजरात: नकली शराब पीने से 37 लोगों की मौत, कई अन्य की हालत गंभीर
- गुजरात
- |
- 27 Jul, 2022
यह साफ है कि गुजरात में शराबबंदी पूरी तरह फेल हो चुकी है। नकली शराब पीने से मौतों की घटना राज्य सरकार पर बड़े सवाल खड़े करती है।

पुलिस ने मामले में 24 मुख्य दोषियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 (हत्या) सहित कई अन्य धाराओं में तीन एफआईआर दर्ज की हैं। अब तक चौदह लोगों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है और उनसे पूछताछ की जा रही है। गुजरात के डीजीपी आशीष भाटिया ने कहा कि पीड़ितों ने मिथाइल अल्कोहल का सेवन किया था।