क्या आप बिना मोबाइल और इंटरनेट के रहने की कल्पना कर सकते हैं? कई साल, महीने या सप्ताह तो छोड़िए एक दिन भी बिना मोबाइल की ज़िंदगी कैसी होगी, वह भी तब जब आपके आसपास अधिकतर लोग मोबाइल इस्तेमाल कर रहे हों! दरअसल, जिस गुजरात से आने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिजिटल इंडिया लॉन्च किया है उसी गुजरात के कई गाँवों में बिना ब्याही लड़कियों के मोबाइल रखने पर पाबंदी लगाई गई है। यह पाबंदी लगाई है ठाकोर समाज ने। बनासकांठा के दंतीवाड़ा में क़रीब दर्जन भर गाँवों के ठाकोर समाज के लोगों ने बैठक कर इस पर फ़ैसला लिया। बैठक में तय किए गए नियमों के मुताबिक़ अगर कोई लड़की इस नियम का उल्लंघन कर मोबाइल का इस्तेमाल करती है तो इसे अपराध माना जाएगा। इसके लिए लड़की के पिता से जुर्माने के तौर पर डेढ़ लाख रुपये वसूले जाएँगे।