हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने महिलाओं पर फिर विवादित बयान दिया है। खट्टर ने कहा कि अनुच्छेद 370 निरस्त होने से कश्मीर से लड़कियों को शादी के लिए लाया सकता है। अजीब बात यह है कि खट्टर ने महिलाओं के बारे में ऐसी बातें तब कहीं जब वह हरियाणा में ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान की सफलता पर बोल रहे थे। खट्टर ने कहा, ‘हमारे मंत्री ओ.पी. धनखड़ कहते थे कि उन्हें बिहार से बेटियों को लाना होगा। आजकल लोग कहने लगे हैं कि कश्मीर का रास्ता साफ़ हो गया है और अब हम कश्मीर से लड़कियों को लाएँगे।’ हालाँकि, इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मज़ाक की बात अलग है, लेकिन समाज में रेशयो ठीक होगी तो संतुलन ठीक बैठेगा।