हरियाणा के सोनीपत जिले में एक 30 वर्षीय केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) जवान की तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस को संदेह है कि इस हत्या में वो कांवड़िए शामिल हो सकते हैं, जिनके साथ जवान का पिछले सप्ताह विवाद हुआ था। मारे गए जवान की पहचान कृष्ण कुमार के रूप में हुई है, जो सोनीपत के खेड़ी दमकन गांव के निवासी थे। यह घटना रविवार और सोमवार की आधी रात को उनके घर के बाहर हुई।