पंजाबी फिल्मों के अभिनेता और किसान आंदोलन से चर्चा में आए दीप सिद्धू की मौत के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। सोनीपत पुलिस ने यह एफआईआर दीप सिद्धू के भाई की शिकायत पर ड्राइवर के खिलाफ दर्ज की है। बता दें कि दीप सिद्धू की मंगलवार रात को केएमपी एक्सप्रेसवे पर एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी। उनकी स्कॉर्पियो गाड़ी एक ट्रक से पीछे से जा टकराई थी।