नूंह में विहिप और बजरंग दल की शोभायात्रा निकाली जानी थी तो प्रशासन ने दो समूहों के बीच बैठक कराई थी। आश्वस्त होने के बाद परमिशन दी गई। इसके बावजूद हिंसा हो गई। दरअसल, प्रशासन इसको लेकर पहले से ही आशंकित था। और ऐसी आशंका के पीछे वजह भी खास थी।