रणजीत सिंह चौटाला की भाजपा से बगावत। निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। रणजीत ताऊ देवीलाल के छोटे बेटे हैं।
नारनौंद से जेजेपी के पूर्व विधायक राम कुमार गौतम को सफीदों से पार्टी का टिकट मिलने से भाजपा नेता और पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य भी नाराज हैं। वह निर्दलीय चुनाव लड़ने का विकल्प तलाश रहे हैं। इस बीच, वरिष्ठ नेता जय भगवान शर्मा थानेसर में अपनी ताकत दिखा रहे हैं, जहां से पार्टी ने राज्य मंत्री सुभाष सुधा पर फिर से भरोसा जताया है।
भाजपा पर परिवारवाद का आरोपः भाजपा दिनरात उठते बैठते कांग्रेस, सपा और आरजेडी को परिवारवाद बढ़ाने के लिए कोसती थी। लेकिन अब भाजपा भी इन्हीं दलों के रास्ते पर चल पड़ी है। वो केंद्रीय मंत्रियों के बेटे-बेटियों, भाई और अन्य रिश्तेदारों को धड़ल्ले से टिकट दे रही है। दक्षिण हरियाणा में अहीरवाल के अटेली विधानसभा क्षेत्र में कड़ी लड़ाई देखने को मिल सकती है, जहां भाजपा ने केंद्रीय मंत्री और प्रभावशाली अहीर नेता राव इंद्रजीत की बेटी आरती राव को मैदान में उतारा है। जेजेपी ने पूर्व मंत्री और भाजपा नेता राव नरबीर सिंह की भतीजी आयुषी यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है। भाजपा ने अटेली से मौजूदा बीजेपी विधायक सीताराम यादव का टिकट काट दिया है।