हालांकि, हाल में नियुक्त किए गए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल बडोली ने मीडिया को पुष्टि की है कि पार्टी 2019 का चुनाव लड़ने वाले 90 उम्मीदवारों में से करीब 25 फीसदी चेहरों को बदल देगी। बडोली ने कहा- “हालांकि, इसका मतलब यह नहीं है कि सभी 41 मौजूदा विधायकों को हटा दिया जाएगा। 25 फीसदी श्रेणी में आने वाले नए चेहरे 2019 के चुनावों में असफल उम्मीदवारों में से भी हो सकते हैं।” यानी उनकी हार का अंतर देखा जाएगा।