किसान आंदोलन के बीच पत्रकार मनदीप पूनिया को दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ़्तार करने पर सोशल मीडिया पर ख़ासा शोर मचा था। मनदीप के अलावा पंजाब के मुक़्तसर इलाक़े की दलित कार्यकर्ता नवदीप कौर (नोदीप) के हक़ में भी सोशल मीडिया पर आवाज़ उठाई जा रही है। नवदीप लगभग एक महीने से हरियाणा पुलिस की हिरासत में हैं। नवदीप की रिहाई की मांग के लिए ट्विटर पर #NodeepKaur नाम से अभियान चल रहा है।
दलित कार्यकर्ता नवदीप कौर को नहीं मिली जमानत, रिहाई की मांग
- हरियाणा
- |
- 8 Feb, 2021
दलित कार्यकर्ता नवदीप कौर (नोदीप) के हक़ में भी सोशल मीडिया पर आवाज़ उठाई जा रही है। नवदीप लगभग एक महीने से हरियाणा पुलिस की हिरासत में हैं।

नवदीप की जमानत याचिका को दो बार खारिज किया जा चुका है। सोनीपत की सेशन कोर्ट से भी जमानत नहीं मिलने के बाद उनके परिजनों ने कहा है कि वे पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में अपील करेंगे।