किसान आंदोलन से जूझ रही हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार को बुधवार को अविश्वास प्रस्ताव का सामना करना पड़ा। अविश्वास प्रस्ताव पर काफी देर तक चर्चा हुई और फिर वोटिंग कराई गई। वोटिंग में अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 32 जबकि इसके ख़िलाफ़ 55 वोट पड़े। अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कृषि क़ानूनों को लेकर विधानसभा में काफी हंगामा भी हुआ।
हरियाणा: बच गई खट्टर सरकार, गिरा अविश्वास प्रस्ताव
- हरियाणा
- |
- 10 Mar, 2021
किसान आंदोलन से जूझ रही हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार को बुधवार को अविश्वास प्रस्ताव का सामना करना पड़ा।

90 सदस्यों वाली हरियाणा की विधानसभा में दो सीटें खाली हैं। ऐसे में 88 सदस्यों की मौजदूगी में खट्टर सरकार को 45 विधायकों की ज़रूरत थी। बीजेपी के पास 40, जेजेपी के पास 10 विधायक हैं। 7 निर्दलीय विधायकों में से 5 ने सरकार को समर्थन दिया हुआ है जबकि कांग्रेस के पास 30 विधायक हैं। हरियाणा लोकहित पार्टी के एक विधायक का भी सरकार को समर्थन हासिल है।