हरियाणा के भिवानी में आज पहाड़ दरकने से बड़ा हादसा हो गया। यह हादसा खनन वाले क्षेत्र में हुआ। भिवानी के डाडम पहाड़ पर आज सुबह यह हादसा हुआ। डाडम पहाड़ अरावली श्रंखला का ही हिस्सा है।

यहाँ पर लंबे समय से खनन (Mining) की जा रही है। खनन वाले इलाक़े में सुबह अचानक पहाड़ हिल गया और उसकी चट्टानें दूर दूर तक जा गिरीं। उसके नीचे वहां से गुजर रहीं करीब 15 गाड़ियां दब गईं। एक माइनिंग मशीन भी दब गई है। तुरंत यह पता नहीं चल पाया है कि उसमें कितने लोग फंसे हैं। चार लोगों के मरने की सूचना आ रही है। 



मौके पर पहुंचे हरियाणा सरकार के मंत्री जेपी दलाल ने बताया-