जातिसूचक टिप्पणी करने के मामले में पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह को हरियाणा पुलिस ने बीते शनिवार को गिरफ़्तार कर लिया। हालांकि उन्हें उसी दिन जमानत भी मिल गई। युवराज पर आरोप था कि उन्होंने जून, 2020 में इंस्टाग्राम पर लाइव वीडियो में बातचीत के दौरान साथी क्रिकेटर युजवेंद्र चहल पर जातिसूचक टिप्पणी की थी।
जाति सूचक टिप्पणी के मामले में युवराज सिंह गिरफ़्तार, मिली जमानत
- हरियाणा
- |
- 18 Oct, 2021
इस टिप्पणी को लेकर दलित समुदाय के लोगों ने खासा विरोध जताया था और युवराज सिंह को गिरफ़्तार करने की मांग की थी।

इसे लेकर विवाद होने पर उन्होंने माफ़ी मांगी थी और कहा था कि उनका ऐसा करने का कोई इरादा नहीं था। उस दौरान युवराज सिंह क्रिकेटर रोहित शर्मा से बात कर रहे थे।
युवराज सिंह की इस टिप्पणी का जबरदस्त विरोध हुआ था। सोशल मीडिया पर लोगों ने उनकी खासी लानत-मलानत की थी।