इस्राइल में फ्लोरोना (Flu+Corona) बीमारी का पहला केस सामने आया है। यह कोविड 19 और इन्फ्लूएंजा का डबल इन्फेक्शन (दोहरा संक्रमण) का मिश्रण है। अरब न्यूज में प्रकाशित खबर में यह बात कही गई है। अगर किसी के शरीर में इन्फ्लूएंजा वायरस और सॉर्स-कोवि-2 वायरस एकसाथ असर डालते हैं तो फ्लोरोना की स्थिति बन जाती है।
ओह, अब आया फ्लोरोना वायरस, इस्राइल में पहला केस मिला
- स्वास्थ्य
- |
- 29 Mar, 2025
इस्राइल में फ्लोरोना वायरस का पहला केस मिला है। यह खतरनाक वाला है। इसके जो लक्षण और रोकने के उपाय बताए गए हैं, उसके मुताबिक यह भारत में तेजी से फैल सकता है। लेकिन बचाव बहुत आसान है। पूरी जानकारी के लिए इस रिपोर्ट को गंभीरता से पढ़ें और अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक करें।

इस्राइल में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसी दौरान एक टेस्ट में फ्लोरोना का पहला मामला सामने आया। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि पहला मामला एक गर्भवती महिला का था, जिसे प्रसव के लिए अस्पताल में लाया गया था। इस्राइली अखबार येडिओथ अहरोनोथ के मुताबिक युवती को दोनों वायरस टीके नहीं लगाए गए थे।