दुनिया भर में दहशत फैला चुका कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन भारत भी पहुंच गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को कहा है कि कर्नाटक में 2 लोग इस वैरिएंट से संक्रमित पाए गए हैं। इन लोगों की उम्र 66 व 46 साल है। मंत्रालय ने कहा है कि इन दोनों लोगों के संपर्क में आने वालों का पता लगाया गया है और इनके भी कोरोना टेस्ट किए जा रहे हैं। इन दोनों लोगों की पहचान को उजागर नहीं किया गया है।