दिल्ली से सटे फरीदाबाद में एक बड़ी कार्रवाई में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक डॉक्टर के घर से 350 किलो विस्फोटक, एके-47 सहित भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा बरामद किया है। कार्रवाई फरीदाबद के पास धौज गांव में एक किराए के मकान में हुई। यहाँ से पाये गये 350 किलोग्राम विस्फोटक के अमोनियम नाइट्रेट होने का संदेह है, जो बम बनाने में इस्तेमाल होता है। पुलिस ने इसके अलावा एक एके-47 राइफल, एक पिस्तौल, तीन मैगजीन, 20 टाइमर, एक वॉकी-टॉकी सेट और गोला-बारूद बरामद किया है। इस ऑपरेशन के दौरान जम्मू-कश्मीर के एक डॉक्टर को भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि फरीदाबाद पुलिस की टीम भी इस कार्रवाई के दौरान मौजूद थी।