गुरुवार को दिल्ली पुलिस और बिहार पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में चार वांछित गैंगस्टर मुठभेड़ में मारे गए। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, यह मुठभेड़ दिल्ली के बहादुर शाह मार्ग पर तड़के करीब 2:20 बजे हुई। मारे गए गैंगस्टर रंजन पाठक गिरोह से जुड़े थे, और इस गिरोह का सरगना, 25 वर्षीय रंजन पाठक भी इस मुठभेड़ में मारा गया। अन्य गैंगस्टरों की पहचान बिमलेश महतो (25), मनीष पाठक (33) और अमन ठाकुर (21) के रूप में हुई। अमन ठाकुर दिल्ली के करवाल नगर का निवासी था, जबकि अन्य तीनों बिहार के सीतामढ़ी जिले के रहने वाले थे।