कोयले के संकट को देखते हुए शुक्रवार को देशभर में 42 यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। ऐसा इसलिए किया गया है कि कोयला ले जा रही ट्रेनें जल्दी से जल्दी स्टॉक लेकर संबंधित पावर प्लांट तक पहुंच सकें। बता दें कि कई राज्यों के पावर प्लांट में कोयले की कमी होने की खबरें सामने आई हैं और दिल्ली सरकार तो इस संबंध में केंद्र को पत्र भी लिख चुकी है।
कोयला संकट: 42 ट्रेनें रद्द, पावर प्लांट तक कोयला पहुंचाने में जुटा रेलवे
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
क्या केंद्र सरकार कोयला संकट से निपट लेगी। इस दिशा में पहले क़दम उठाए जाने की जरूरत थी लेकिन इस मुद्दे को नज़रअंदाज किया गया।

हालात को देखते हुए रेलवे तमाम राज्यों के पावर प्लांट तक कोयला पहुंचाने के काम में जुट गया है।
रेलवे के अफसरों का कहना है कि ट्रेनों को रद्द किया जाना पूरी तरह अस्थाई कदम है और जैसे ही हालात सामान्य होंगे तो इन्हें फिर से चालू किया जाएगा। छत्तीसगढ़ में कुछ ट्रेनों को रद्द करने का वहां के सांसदों ने विरोध किया था जिसके बाद उन्हें फिर से चालू किया गया है।