कुवैत की इमारत में आग लगने से मरने वाले 45 भारतीयों के शवों को लेकर भारतीय वायुसेना का विमान कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंच गया। मृतकों के शवों को तमिलनाडु और कर्नाटक सहित उनके पैतृक स्थानों पर ले जाया जाएगा। इसके बाद विमान अन्य राज्यों के मृतकों के शवों को लेकर दिल्ली के लिए रवाना होगा।