कृषि क़ानूनों के विरोध में खासी मुखर आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने इन क़ानूनों का जोरदार विरोध किया। अहम बात यह है कि यह विरोध किसी रैली में, किसी बैठक में नहीं हुआ बल्कि संसद के सेंट्रल हॉल में हुआ।
हुआ यूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौक़े पर सेंट्रल हाल में लगी उनकी तसवीर पर फूल चढ़ाने पहुंचे थे। लेकिन तभी दिल्ली से आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह और पंजाब के संगरूर से लोकसभा सांसद भगवंत मान ने कृषि क़ानूनों के विरोध में नारेबाज़ी शुरू कर दी। दोनों सांसदों ने नारे लगाए- किसान विरोधी काले क़ानून वापस लो, एमएसपी की गारंटी दो, पूंजीपतियों के लिए बने क़ानून वापस लो, अन्नदाताओं को आतंकवादी कहना बंद करो। दोनों सांसदों ने हाथों में प्लेकार्ड भी लिए हुए थे, जिनमें इन नारों को ही लिखा गया था।























_bill_2025.png&w=3840&q=75)