वाराणसी में एक दलित प्रोफेसर की एंट्री काशी विद्यापीठ में इसलिए रोक दी गई है, क्योंकि उन्होंने नवरात्रि में महिलाओं को लेकर एक टिप्पणी सोशल मीडिया पर की है। काशी विद्यापीठ ने इस गेस्ट प्रोफेसर की सेवाएं भी समाप्त कर दी हैं। काशी विद्यापीठ ने यह कार्रवाई आरएसएस से जुड़े छात्र संगठन एबीवीपी के दबाव पर की। तमाम दलित संगठनों ने काशी विद्यापीठ की इस हरकत की कड़ी निन्दा की है।