अभिनेता सिद्धांत वीर सूर्यवंशी को शुक्रवार को उस वक्त दिल का दौरा पड़ा, जब वह जिम में कसरत कर रहे थे। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां थोड़ी देर बाद उनकी मौत हो गई। उनकी उम्र सिर्फ 46 साल थी। उनकी मौत के बाद यह सवाल एक बार फिर से खड़ा हुआ है कि जिम जाने वाले लोगों को आखिर दिल का दौरा पड़ने की शिकायत क्यों हो रही है।