विमानन दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) ने जून 2025 में अहमदाबाद में हुई एयर इंडिया की घातक विमान हादसे की शुरुआती जांच रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि लंदन जाने वाली बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर उड़ान (AI171) के टेकऑफ के कुछ ही सेकंड बाद दोनों इंजनों के फ्यूल कंट्रोल स्विच को "रन" से "कटऑफ" स्थिति में ले जाया गया। इससे इंजनों को फ्यूल की सप्लाई बंद हो गई और विमान हादसे का शिकार हो गया। इस दौरान दो पायलटों की बातचीत भी सामने आई है। इस हादसे में 241 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों सहित कुल 260 लोगों की मौत हो गई, जबकि एकमात्र जीवित बचे ब्रिटिश नागरिक विश्वशकुमार रमेश थे।
अहमदाबाद एयर इंडिया प्लेन क्रैश जांच रिपोर्टः इंजन के फ्यूल स्विच कैसे बंद हो गए
- देश
- |
- |
- 12 Jul, 2025
Air India_171 Plane Crash: अहमदाबाद एयर इंडिया विमान हादसे की शुरुआती जाँच से पता चला है कि उड़ान भरने के कुछ ही सेकंड बाद ही इंजन के फ्यूल स्विच बंद हो गए थे। दो पायलटों की बातचीत सामने आई है। जानिए पूरी बात:

अहमदाबाद प्लेन क्रैश। फाइल फोटो