एयर इंडिया पिछले दिनों भाजपा नेताओं के निशाने पर है। एक के बाद एक भाजपा नेता सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपना गुस्सा एयर इंडिया पर निकाल रहे थे। भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता जयवीर शेरगिल एयर इंडिया को लताड़ते हुए कहा है कि एयर इंडिया इतनी खराब एयरलाइन्स है कि इसे अपने खराब होने के लिए ऑस्कर दिया जा सकता है। जयवीर शेरगिल का कहना है कि एयर इंडिया की न केवल सीटें टूटी हुई हैं, बल्कि स्टाफ भी सबसे खराब हैं। ऑन ग्राउन्ड सपोर्ट भी कुछ नहीं है। यह पहला मौका नहीं है जब एयर इंडिया पर भाजपा के नेता बरस पड़े हैं।
कुछ दिनों पहले केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी एयर इंडिया की आलेचना की थी और कहा था कि उन्हें टूटी हुई सीट अलॉट की गई थी। शिवराज चंडीगढ़ की आधिकारिक यात्रा पर थे जब एयर इंडिया की कुर्सी उन्हें टूटी हुई मिली थी।
शिवराज ने सोशल मीडिया पर अपनी बात में इस बात को भी जोड़ा था कि उनकी धारणा थी एयर इंडिया को टाटा ग्रुप के ग्रुप के नीचे आ जाने के बाद इसकी सेवाएं बेहतर होंगी, पर उनका भ्रम टूट गया। शिवराज सिंह चौहान की शिकायत के बाद काफी हंगामा मचा था। यहाँ तक कि एयर लाइंस की बेहतरी के लिए जिम्मेदार संस्था डीजीसीए (directorate general ऑफ सिविल ऐवीऐशन) ने एयर इंडिया के साथ मीटिंग भी बुला ली।
ताज़ा ख़बरें
अब एयर इंडिया के माथे यह नया दाग लगा है। जयवीर शेरगिल का गुस्सा इतना भड़का कि उन्होंने यह भी कह दिया कि एयर इंडिया ने खराब होने के सारे रेकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं।
हालांकि शेरगिल की बात पर एयर इंडिया का जवाब आया। माफी आई। एयर इंडिया ने लिखा कि ‘मिस्टर शेरगिल आपको हुई असुविधा के लिए हम माफी चाहते हैं। कृपया आप अपनी यात्रा का विवरण हमें भेजें। हम आपसे संपर्क करेंगे।
2022 में एयर इंडिया को टाटा ने अधिगृहीत कर लिया था। फिर बीते साल टाटा की खास एयर लाइंस विस्तारा और एयर इंडिया को भी मिला दिया गया था।  टाटा का कहना था कि इसके सहारे बेहतर सेवा वाली विश्व स्तरीय एयर लाइंस बनाना था। जो मजबूत फुल टाइम सर्विस दे। लेकिन हालिया घटनाओं को देखते हुए एयर लाइंस के उद्देश्य पर सवाल उठते नजर आ रहे हैं।