इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एनसीआरटी को बड़ा झटका दिया है। अदालत ने कहा है कि स्कूल पाठ्यक्रम में जातिगत भेदभाव के खतरों पर सामग्री शामिल की जाए। एनसीईआरटी राष्ट्रीय पाठ्यपुस्तक निर्माण संस्था है। उसने जाति व्यवस्था का महिमामंडन वाली किताबें विभिन्न क्लासों के लिए छापी हैं। सबसे ताज़ा उदाहरण सातवी कक्षा की सोशल साइंस की किताब है। जिसमें जाति व्यवस्था को सही ठहराया गया है।
जाति व्यवस्था का समर्थनः NCERT को इलाहाबाद हाईकोर्ट का झटका
- देश
- |
- |
- 29 Sep, 2025
Allahabad High Court Anti Caste Prejudice: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने स्कूली पाठ्यक्रमों में जातिगत पूर्वाग्रहों के खिलाफ पाठ या चैप्टर शामिल करने की सिफ़ारिश की है। यह आदेश एक तरह से एनसीईआरटी की उन किताबों को झटका है, जो उसने जाति व्यवस्था को सही ठहराते हुए छापी हैं।
