चीन ने सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अरुणाचल प्रदेश की उस जगह की यात्रा का विरोध किया जिसे बीजिंग ने अपना होने का दावा किया है और उसका नाम बदलकर जांगनान रखा है। हालाँकि, इस विरोध का अमित शाह ने आज ही जवाब भी दे दिया। उन्होंने आज कहा कि कोई भी भारत की क्षेत्रीय अखंडता पर सवाल नहीं उठा सकता है। उन्होंने कहा कि हमारी एक इंच जमीन भी कोई नहीं ले सकता।