केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि चुनाव के ठीक बाद महिला आरक्षण विधेयक को लागू करने के लिए जनगणना कराई जाएगी। सदन से बिल को सर्वसम्मति से पारित करने की अपील करते हुए अमित शाह ने लोकसभा सदस्यों से पूछा, 'अगर आप महिला कोटा का समर्थन नहीं करते हैं तो क्या ओबीसी, मुस्लिम आरक्षण जल्दी होगा?'
महिला आरक्षण- चुनाव बाद तुरंत जनगणना, परिसीमन होगा: शाह
- देश
- |
- 20 Sep, 2023
महिला आरक्षण विधेयक को जनगणना और परिसीमन के बाद ही लागू किए जाने की शर्त को लेकर आलोचनाएँ झेल रही बीजेपी ने आज लोकसभा में जवाब दिया। जानिए, गृहमंत्री अमित शाह ने क्या दलील दी।

अमित शाह का यह बयान तब आया है जब महिला आरक्षण विधेयक पर लोकसभा में चल रही बहस के बीच विपक्षी दल कोटा के भीतर कोटा की अपनी मांग पर अड़े रहे। कांग्रेस पार्टी के लिए बहस की शुरुआत करते हुए सोनिया गांधी ने विधेयक को पार्टी का समर्थन दिया, लेकिन कहा, 'अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और ओबीसी की महिलाओं के लिए आरक्षण सुनिश्चित करने के लिए जाति जनगणना होनी चाहिए'। राहुल गांधी ने भी कहा कि यह ओबीसी महिलाओं के लिए आरक्षण के बिना एक अधूरा विधेयक है। राहुल के बाद अमित शाह ने भी सदन को संबोधित किया और विधेयक का बचाव करते हुए कहा कि महिला आरक्षण विधेयक का पारित होना नए युग की शुरुआत का प्रतीक होगा।