केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक बार फिर सीएए का मुद्दा छेड़ दिया है। शाह ने मंगलवार को कहा कि सीएए (नागरिकता संशोधन अधिनियम) कोविड वैक्सीनेशन अभियान पूरा होने के बाद लागू करने की प्रक्रिया शुरू होगी। सीएए अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान के अवैध प्रवासियों को भारतीय नागरिकता देने का रास्ता साफ करता है। इसमें हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई शामिल हैं।