क्या केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अब देश में भविष्य में कोई बड़ा आंदोलन नहीं होने देना चाहते हैं? उन्होंने 1974 के ऐतिहासिक जेपी आंदोलन से लेकर आज तक के सभी प्रमुख विरोध प्रदर्शनों का गहन अध्ययन करने का आदेश दिया है। इसका मक़सद है भविष्य में ऐसे आंदोलनों को रोकना, जो देश की स्थिरता को चुनौती दे सकते हैं। आखिर इस अध्ययन से अमित शाह क्या हासिल करना चाहते हैं?