'वोट नहीं दिया तो काम नहीं करूंगा'! लगता है कि कुछ सांसदों ने अगला चुनाव जीतने का मंत्र बना लिया है। एक के बाद एक सांसद वोट नहीं देने वालों का काम नहीं करने की बात क्यों कह रहे हैं? बिहार के जेडीयू सांसद देवेश चंद्र ठाकुर की विवादास्पद टिप्पणी के बाद अब अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के नवनिर्वाचित भाजपा सांसद बिष्णु पद रे ने भी ऐसा ही विवादित बयान दे दिया है।
निकोबार से वोट नहीं मिला, अब आपके दिन बुरे होंगे: बीजेपी सांसद
- देश
- |
- 21 Jun, 2024
चुनाव जीतने वाले जनप्रतिनिधि बिना किसी पक्षपात के काम करने का शपथ लेते हैं तो फिर वह वोट नहीं देने वालों का काम नहीं करने या उनका बुरा करने की बात कैसे कह सकते हैं?

बीजेपी सांसद ने उनको वोट नहीं देने वालों को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है। सोशल मीडिया पर विष्णु पद रे का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह निकोबार द्वीप समूह के मतदाताओं को उन्हें वोट न देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दे रहे हैं। द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार यह वीडियो लोकसभा चुनाव के नतीजों के एक दिन बाद 5 जून को आया था, लेकिन हाल ही में सामने आया है। वीडियो में दिखता है कि सांसद रे केंद्र शासित प्रदेश में एक जनसभा को संबोधित कर रहे हैं।