केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि मेनस्ट्रीम मीडिया के लिए सबसे बड़ा खतरा न्यूज़ चैनल ही हैं। अनुराग ठाकुर ने कहा कि सही पत्रकारिता का मतलब है कि बिना तोड़े-मरोड़े खबरों को दिखाया जाए और सभी पक्षों को उनकी बात रखने का मौका दिया जाए।
मेनस्ट्रीम मीडिया को सबसे बड़ा खतरा मीडिया चैनलों से: अनुराग ठाकुर
- देश
- |
- 21 Sep, 2022
सूचना और प्रसारण मंत्री का यह बयान ऐसे वक्त में बेहद अहम है जब न्यूज़ चैनलों में होने वाली डिबेट को लेकर उनकी लगातार आलोचना होती है।

अनुराग ठाकुर ने यह बात बीते सोमवार को दिल्ली में एशिया पेसिफिक इंस्टीट्यूट फॉर ब्रॉडकास्टिंग डेवलपमेंट की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में कही।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि सही पत्रकारिता तथ्यों का सामना करने, सच को सामने रखने और सभी पक्षों को उनके विचार रखने का मौका देने वाली होती है। उन्होंने कहा कि उनके व्यक्तिगत विचार में मेनस्ट्रीम मीडिया के लिए सबसे बड़ा खतरा नए जमाने के डिजिटल प्लेटफॉर्म से नहीं है बल्कि मेनस्ट्रीम मीडिया चैनलों से है।