एक वरिष्ठ आर्मी अधिकारी ने श्रीनगर हवाईअड्डे पर स्पाइसजेट के चार कर्मचारियों पर कथित तौर पर हमला किया। यह घटना दिल्ली जाने वाली फ्लाइट SG-386 के बोर्डिंग गेट पर हुई, जब कर्मचारियों ने अधिकारी से अतिरिक्त केबिन बैगेज के लिए फीस देने को कहा। इस हमले में कर्मचारियों को गंभीर चोटें आईं, जिसमें एक कर्मचारी की रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर और दूसरे के जबड़े में गंभीर चोट शामिल है। यह घटना श्रीनगर हवाई अड्डे पर 26 जुलाई 2025 को हुई। लेकिन इसकी सीसीटीवी फुटेज और फोटो मीडिया में रविवार को अचानक ही सामने आए।