तवांग में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई झड़प को लेकर संसद के शीतकालीन सत्र में लगातार हंगामा हो रहा है। शुक्रवार को एक बार फिर राज्यसभा में कांग्रेस सहित विपक्षी सांसदों ने इस मुद्दे को उठाया।
तवांग झड़प: राज्यसभा में हुआ हंगामा
- देश
- |
- 16 Dec, 2022
तवांग के मुद्दे पर संसद के पूरे शीत सत्र में लगातार हंगामा होने के आसार हैं। विपक्ष ने इस मुद्दे पर विस्तृत चर्चा कराने की मांग की है।

राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कार्यवाही शुरू होते ही इस मुद्दे पर चर्चा कराने की मांग की। जब कांग्रेस के सांसद चीन के साथ सीमा विवाद पर बहस की मांग को लेकर वेल में आ गए तो राज्यसभा की कार्यवाही को कई बार स्थगित करना पड़ा।
इससे पहले कांग्रेस के राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला ने राज्यसभा में सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस के तहत भारत-चीन सीमा विवाद के मुद्दे पर चर्चा कराने की मांग की थी। कांग्रेस के सांसद मनीष तिवारी ने तवांग में हुई झड़प को लेकर स्थगन नोटिस दिया था।