संसद के मानसून सत्र की शुरुआत से ठीक पहले विपक्षी इंडिया गठबंधन ने शनिवार को एक अहम वर्चुअल बैठक की। इस बैठक में गठबंधन के 24 दलों के प्रमुख नेताओं ने हिस्सा लिया और आगामी संसद सत्र में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को घेरने की रणनीति पर चर्चा की। यह बैठक लंबे समय बाद इंडिया गठबंधन की पहली साझा रणनीतिक बैठक थी, जिसका उद्देश्य विपक्षी एकजुटता का संदेश देना और संसद में प्रमुख मुद्दों को जोरदार तरीके से उठाना है।
संसद के मानसून सत्र में 'इंडिया' के 24 दल इन 8 बड़े मुद्दों पर सरकार को घेरेंगे
- देश
- |
- 19 Jul, 2025
संसद के मानसून सत्र से पहले INDIA गठबंधन के 24 दलों ने साझा रणनीति बनाई है। जानिए, किन बड़े मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी है।

बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी, राष्ट्रीय जनता दल के तेजस्वी यादव, समाजवादी पार्टी के राम गोपाल यादव, द्रविड़ मुनेत्र कड़गम के तिरुचि शिवा, शिवसेना यूबीटी के उद्धव ठाकरे, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) के शरद पवार, झारखंड मुक्ति मोर्चा के हेमंत सोरेन, और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माले) के दीपंकर भट्टाचार्य सहित कई प्रमुख नेता शामिल हुए।