संसद के मानसून सत्र की शुरुआत से ठीक पहले विपक्षी इंडिया गठबंधन ने शनिवार को एक अहम वर्चुअल बैठक की। इस बैठक में गठबंधन के 24 दलों के प्रमुख नेताओं ने हिस्सा लिया और आगामी संसद सत्र में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को घेरने की रणनीति पर चर्चा की। यह बैठक लंबे समय बाद इंडिया गठबंधन की पहली साझा रणनीतिक बैठक थी, जिसका उद्देश्य विपक्षी एकजुटता का संदेश देना और संसद में प्रमुख मुद्दों को जोरदार तरीके से उठाना है।