ज्ञानवापी मस्जिद मामले में चल रहे घटनाक्रमों के बीच एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि ज्ञानवापी मस्जिद थी और क़यामत तक रहेगी।
ज्ञानवापी मस्जिद थी और क़यामत तक रहेगी: ओवैसी
- देश
- |
- 16 May, 2022
ज्ञानवापी मस्जिद के मामले में हिंदू पक्ष के द्वारा किए जा रहे तमाम दावों के बीच असदुद्दीन ओवैसी ने पलटवार किया है। जानिए हैदराबाद के सांसद ने क्या कहा।

ओवैसी ने यह बात सोमवार को गुजरात के वडमाम के छापी में आयोजित जनसभा में कही।
ओवैसी ने कहा कि जब वह 19-20 साल के थे तब बाबरी मस्जिद को उनसे छीन लिया गया लेकिन हम अब 19-20 साल के बच्चों की आंखों के सामने एक और मस्जिद को नहीं खोएंगे। उन्होंने लोगों से कहा कि क्या वे संकल्प लेते हैं कि वह किसी और मस्जिद को नहीं खोएंगे। उनकी इस बात पर तमाम लोगों ने उन्हें अपना समर्थन दिया।