बेंगुलुरू में भी कोरोना वायरस की जांच करने गई एक महिला आशा कर्मी पर 50 से ज़्यादा लोगों ने हमला कर दिया। यह घटना उत्तर-पूर्व बेंगुलुरू के सादिक़ नगर में हुई। 14 आशा स्वास्थ्य कर्मियों के एक दल को इस इलाक़े में सर्वे करने भेजा गया था। इस दल में पीड़ित स्वास्थ्य कर्मी कृष्णावेणी भी थीं। इसके पास के सराईपाल्या इलाक़े में कोरोना टेस्ट का एक पॉजिटिव मामला सामने आने के बाद सादिक़ नगर में सर्वे कराया गया था। इससे पहले इंदौर में जांच करने पहुंचे डॉक्टर्स को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया था।