भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण यानी एएसआई ने पिछले पाँच साल के खुदाई बजट का 25% गुजरात में ख़र्च किया। इसमें से भी 94% पीएम मोदी के गृहनगर वडनगर में ख़र्च किया गया। यह जानकारी केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत द्वारा हाल ही में राज्यसभा में केरल के सांसद ए. रहीम के सवाल के जवाब में संसद में पेश आँकड़ों पर आधारित है।