असम के विधानसभा स्पीकर हितेंद्र नाथ गोस्वामी ने कहा है कि इस विधेयक को लेकर लोगों की जो शंकाएं हैं, वे निराधार नहीं हैं। गोस्वामी ने केंद्र सरकार से अपील की है कि वह असम के लोगों, विशेषकर युवाओं के ग़ुस्से और उनकी परेशानियों को दूर करने के लिए ज़रूरी क़दम उठाए।
गोस्वामी ने विधेयक के ख़िलाफ़ आवाज़ बुलंद कर रहे लोगों से असम में शांति बनाये रखने की अपील की। गोस्वामी ने कहा कि अपने 30 साल के राजनीतिक जीवन में उन्होंने काफ़ी कुछ सीखा है और वह युवाओं के विचारों का सम्मान करते हैं।