देश के आर्थिक हालात को लेकर बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यन स्वामी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर निशाना साधा है। स्वामी ने कहा है कि निर्मला सीतारमण अर्थशास्त्र नहीं जानतीं। जुलाई-सितंबर, 2019 की तिमाही के दौरान सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि की दर 4.5 प्रतिशत दर्ज की गई है और यह 6 साल में सबसे न्यूनतम विकास दर है। इस वजह से मोदी सरकार लगातार विरोधी दलों के निशाने पर है और उसे चौतरफ़ा आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार का बचाव करते हुए कहा था कि अर्थव्यवस्था धीमी ज़रूर हो गई है लेकिन न तो मंदी आई है और न ही इसके आने की कोई आशंका है।
स्वामी ने कहा - अर्थशास्त्र नहीं जानतीं वित्त मंत्री; 1.5% है जीडीपी
- देश
- |
- 11 Jan, 2020
देश के आर्थिक हालात को लेकर बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यन स्वामी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर निशाना साधा है।
