पिछले शुक्रवार को ही सुप्रीम कोर्ट ने 87वें मामले में 137 दिनों से सुनवाई न होने पर तीखी टिप्पणियां की थीं। लेकिन उसी दिन आजम पर 88वां मुकदमा लाद दिया गया। जस्टिस एल नागेश्वर राव और जस्टिस बी आर गवई की पीठ ने कहा कि खान को 87 में से 86 मामलों में जमानत मिली है। वह इस मामले की सुनवाई 11 मई को करेगी। वह (खान) एक मामले को छोड़कर सभी मामलों में जमानत पर बाहर हैं, यह इंसाफ का मजाक है। हम और कुछ नहीं कहेंगे। हम बुधवार को इस पर सुनवाई करेंगे।