भारत में भी ओमिक्रॉन वैरिएंट के दो मामले मिलने के बाद चिंता बढ़ गई है। हालांकि केंद्र सरकार ने कहा है कि घबराने की ज़रूरत नहीं हैं। संक्रमित लोगों में से एक शख़्स बेंगलुरू में डॉक्टर है और उसके संपर्क में आए 5 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
ओमिक्रॉन संक्रमित एक शख़्स के संपर्क में आए 5 लोग कोरोना पॉजिटिव
- देश
- |
- 3 Dec, 2021
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि कर्नाटक में 2 लोग इस वैरिएंट से संक्रमित पाए गए हैं। इन लोगों की उम्र 66 व 46 साल है।

कर्नाटक की सरकार ने कहा है कि इन सभी लोगों को आइसोलेट कर दिया गया है और उनके सैंपल्स को जीनोम सीक्वेन्सिंग के लिए भेजा गया है।
बीते कुछ ही दिनों में यह वायरस दक्षिण अफ्रीका से शुरू होकर कई देशों में पहुंच गया है और दुनिया के कई देशों ने इस वैरिएंट से प्रभावित देशों से आने वाली उड़ानों को रोक दिया है।