कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ दिल्ली के बॉर्डर्स पर आंदोलन कर रहे किसानों ने 26 मार्च को भारत बंद का आह्वान किया है। कड़कड़ाती ठंड झेलने के बाद भयंकर गर्मी में धरने पर बैठे किसानों को 100 से ज़्यादा दिन हो चुके हैं लेकिन उनकी मांगों के बारे में अब तक सरकार ने कोई फ़ैसला नहीं किया है। लगभग दो महीने से सरकार और किसानों के बीच बातचीत भी बंद है और यह कब शुरू होगी, ताज़ा सूरत-ए-हाल में कुछ कहा नहीं जा सकता।