भारत जोड़ो यात्रा आज रविवार 25 सितंबर को केरल के त्रिशूर से फिर शुरू हुई। यात्रा का दसवां दिन है। त्रिशूर की सड़कों पर यात्रा का केरल के परंपरागत रीति-रिवाजों के अनुसार स्वागत किया गया। सड़क के दोनों तरफ लोग खड़े थे। त्रिशुर में बुजुर्ग महिलाओं ने राहुल गांधी को पहुंचकर आशीर्वाद दिया। कई बुजुर्ग महिलाएं राहुल को गले लगाकर भाव विह्वल हो गईं। छोटी-छोटी बच्चियों में राहुल के साथ फोटो खिंचवाने की होड़ रही।