बिहार की तरह मतदाता सूची का विशेष गहन संशोधन यानी एसआईआर पूरे देशभर में जल्द शुरू होने वाला है। ऐसा संकेत चुनाव आयोग की तैयारियों से मिलता है। बिहार के मॉडल पर आधारित इस प्रक्रिया में पुरानी मतदाता सूचियाँ खंगाली जा रही हैं और हर वोटर की जानकारी की कड़ी जांच होगी।