बिलकीस बानो के पति याकूब पटेल का कहना है कि मैं चाहता हूं कि भारत के सभी पति मेरे जैसे हों जो समाज के दबाव के आगे न झुकें। बल्कि अपनी पत्नियों के साथ खड़े हों, जो गैंगरेप जैसे क्रूर अपराध की शिकार हुई हैं। याकूब पटेल का यह बयान तीन साल पहले का है। 2019 में द सिटिजन के लिए पत्रकार असद अशरफ ने उनका इंटरव्यू लिया था, तब याकूब ने ये बातें कही थीं। आज भी याकूब बिलकीस के साथ खड़े हैं, जिनके साथ सिस्टम ने इंसाफ नहीं किया। बिलकीस बानो गैंगरेप के 11 दोषी आराम से जेल से बाहर आ चुके हैं।